तिरंगा
लहर लहर तिरंगा लहराए
शान आन मान हमारी बढ़ाए
रंग केसरी बलिदान का
बुलंद नारा ये देश प्रेम का
दुश्मनों को सबक सिखाना
तुम न कभी पीठ दिखाना
रंग सफ़ेद है शांति का
प्रेम , भाईचारे सदभाव का
घृणा , हिंसा , द्वेष से बचना
विश्व शांति का दूत तुम बनना
रंग हरा हरी भरी धरा का
प्रतिक प्रदुषण रहित धरती का
पर्यावरण को तुम सवाँरना
मित्रता का उससे प्रण निभाना
0 टिप्पण्या